World Human Rights Organization
अभाव जीवन का वो मजबूरी वाला हिस्सा है जिसका कोई तोड परेशान व्यक्ति के पास नहीं होता। कोई परेशान है तो इसका मतलब ये कि हालात उससे बेकाबू हो चुके है और वो लाचार है। ऐसे लाचार वयक्ति की मदद करना ही इंसानियत है, मानवता है और नरसेवा है। इसी मकसद को लेकर वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन की स्थापना हुई और कार्य चल रहा है। ऐसे में आप सबका साथ मिलेगा तो हम और ज्यादा अभावग्रस्तो की सेवा और मदद कर सकेंगे। आपका सहयोग किसी बच्चे को शिक्षा दिला सकता है तो किसी मरीज का इलाज करवा सकता है। किसी विकलांग को व्हील चेयर दिला सकता है, किसी भूखे को भोजन का इंतजाम करवा सकता है।
बहुत से मित्र संगठन को ज्वाइन करना चाहते है और जुडने के लिए इच्छा जाहिर करते हैं। वो हमारे वटसअप नंबर 7011490810 पर संपर्क करके औपचारिकताएं, नियम शर्तें, सहयोग राशि, डाक्यूमेंटस व कोई भी जानकारी ले सकते हैं। वटसअप पर अपनी डिटेल्स भेजें।
WHRO/WHATSAPP/7011490810