World Human Rights Organization
दया व करुणा से किसी का भला तो होगा ही,
अपने मन को जो शांति मिलेगी, उसकी समानता नहीं।
मानवता की सेवा, समाज की रक्षा और देश के लिए मर मिटने के चाहते रखने वाले ही
सच्चे मानव अधिकार कार्यकर्ता होते हैं।
ह्यूमन राइटस एक्टिविस्ट बनना और कहलाना, हर किसी के बस की बात नहीं।
खोखली बयानबाजी नहीं, कुछ कर दिखाने का जज्बा चाहिए। जो चुनिंदा लोगो के पास होता है।
मानवअधिकारों के लिए कार्य करने की सोचने वाले बहुत है, पूछने वाले भी काफी है।
आगे बढकर करने की हिम्मत दिखाने वाले बहुत कम हैं।
कितने लोग है जो अपनी नेक कमाई का दस या पांच फीसदी ही सही, सतकार्यों में लगाते हैं।
अपने मन से पूछो, जवाब नकारात्मक ही मिलेगा। इसलिए मै आवाह्न करता हूं, आओ हम मिल कर काम करें।
आप भी जुडें- वर्ल्ड ह्युमन राइटस ओर्गेनाइजेशन से। विश्वभर में सबसे बेहतरीन कार्य कर रहा संगठन।
WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION
WHATSAPP/7011490810/WHRO